Flipkart Axis Bank Credit Card: How To Apply, Benefit, Eligibility

Exploring the Flipkart Axis Bank Credit Card Features

तो आज के हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड क्या है इन के लिए कैसे आवेदन किया जाता है और उनके क्या-क्या फायदे हैं ऐक्सिस  बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है और ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितने रुपए देने पड़ते हैं कितनी फीस होती है Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड में कितने रुपए तक की लिमिट आपको मिल सकती है यह सब कुछ है आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं तो चलिए जानते हैं

Flipkart Axis Bank Credit Card

Joining fee  Rs. 500
Annual fee 2nd Year Onwards Rs. 500 Annual fee waived off on annual spends greater than 2 Lac.
Add on Card Joining fee Nil
Add on Card Annual fee Nil
Card replacement fee Rs. 100
Cash payment fee Rs. 100
Duplicate Statement fee Waived
Cash withdrawal fees Waived
Finance Charges (Retail purchases and cash) 3.4% per month (49.36% per annum)
Over Limit Penalty 2.5% of the over-limit amount (Min Rs. 500)

दोस्तों चित्रानुसार आप देख सकते है की Credit Card,  Flipkart Axis Bank की तरफ से आता है ये इस बैंक की तरफ से आने वाला सबसे सस्ता और अच्छा क्रेडिट कार्ड है इसे कोई भी आसानी से ले सकता है। इसे भी पढे: ICICI amazon pay Credit Card Benefits : ICICI amazon pay Credit Card के फायदे

Flipkart Axis Bank के  Credit Card लेने के  क्या – क्या benefits है?

दोस्तों अगर आप Flipkart Axis Bank का  Credit Card लेते हो तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:

  • Rs. 1000 worth of joining and activation benefits on your Flipkart axis bank credit card.
  • Your Flipkcard Axis Bank Credit Card Comes with a host of welcome and activation benefits of Rs. 500 Flipkart vouchers on your 1st transaction with your Flipkart Axis Bank Credit Card.
  • 15 % cashback upto Rs. 500 pn your 1st transaction on Myntra using Flipkart Asis Bank Credit Card.

इसे भी पढे: RBL Bank YOUnique Credit Benefits: RBL क्रेडिट कार्ड कैसे apply करे

Flipkart Axis Bank के Credit Card Fees & Charges क्या – क्या है?

दोस्तों आपके दिमाग में अब एक बात तो जरूर आ रही होगी की इस कार्ड की फीस क्या है? अगर आप इस कार्ड को लेते हो तो शुरू मे आपको 500 रूपए देने पड़ेगे और इसी के साथ आपको Renewal फीस के रूप मे 500 रूपए वार्षिक देने होने।

Flipkart Axis Bank के Credit Card Renewal Fee Waiver कैसे होती है?

दोस्तों अगर आपको Flipkart Axis Bank Credit Card की हर साल की रिन्यूअल फीस को वेवर करवाना है तो आपको एक साल में कम से कम 2,00,000 रूपए स्पेंड करने होंगे। इसे भी पढे: HDFC Credit Card Benefits In Hindi : HDFC Money Back Credit Card Ke Fayde

Flipkart Axis Bank के Credit Card को कौन – कौन ले सकता है?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  3. आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहिए।

Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

Flipkart Axis Bank Credit Card Application include the following documents

  1. Identity Proof:- Passport, Driving License, PAN Card, Aadhaar Card
  2. Residence Proof:- Ration Card, Passport, Electricity Bill, Landline Telephone Bill.
  3. Income Proof:- Latest Salary Slips or ITR Copy or Form-16 etc. इसमें से एक देना है।
  4. PAN Card or Form 60
  5. Colour Photograph

इसे भी पढे: SBI Simply Click Credit Card कैसे apply करे sbi simply click credit card benefits in hindi

Flipkart Axis Bank के Credit Card के लिए कैसे और कहा अप्लाई करे?

  • सबसे पहले आपको Axis Bank की official वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Retail वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद Flipkart Axis Bank Credit Card को सिलेक्ट करना है।
  • वहा पर आपको कॉल वापिस करने का एक ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन मे अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर डालिए
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैंक representative का कॉल आएगा।
  • उनसे अपनी जानकारी और eligibility सांझा करने के बाद अप्रूव होने पर क्रेडिट कार्ड 15 दिनों के अंदर घर पर मिल जाएगा ।
  • इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।

Official Flipkart Axis BankFlipkart Axis Bank Credit Card Apply Online

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी ने जाना की Flipkart Axis Bank का Credit Card क्या है, Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे, और इसको लेने के क्या – क्या फायदे है, Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए कौन – कौन apply कर सकता है, Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Flipkart Axis Bank का Credit Card लेने के लिए शुरू मे और वार्षिक कितने रूपए देने होंगे, Flipkart Axis Bank Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट आपको मिलेगी इसके अलावा और भी बहुत कुछ अगर दोस्तों फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल अभी रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। आपने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा | इसके के लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते है

About singalelectronics

Check Also

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India In the realm of credit cards, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *