TATA Capital EMI Card कैसे Apply करे | टाटा कैपिटल EMI कार्ड के फायदे

हेलो दोस्तों टाइम के साथ-साथ पैसे की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है पहले पैसा इतना जरूरी नहीं होता था जितना आज हो गया है आज जब पैसा बहुत ही जरूरी हो गया है पैसे के बिना हम कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं किसी भी छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम करने के लिए हमारे पास पैसे का होना बहुत जरूरी है आपको जरूरत पड़ने पर आप किस से पैसा लेंगे आपको पैसा मांगने के लिए अपने दोस्तों पर निर्भर होना पड़ता है या रिश्तेदारों के पास जाना पड़ता है इमरजेंसी पढ़ने की किसी भी परिस्थिति में हम बहुत घबरा जाते हैं और हमें पैसे नहीं मिल पाते हैं तो दोस्तों घबराइए  नहीं  आपको परेशान होने की भी कोई जरूरत नहीं है  क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप एक ऐप की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं और अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे कार्ड के बारे में जिससे आपको उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी पैसा आपके पास हमेशा रहेगा एक कार्ड के रूप में आपको आज हम जिस कार्ड के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है TATA Capital एम आई कार्ड इस कार्ड से आप लोन लेकर यह माई के थ्रू पर कर सकते हैं हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे TATA Capital EMI Card से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है कैसे टाटा  कैपिटल आई कार्ड से लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए TATA Capital एम आई कार्ड कितने दिनों का लोन कितने परसेंट ब्याज पर मिलता है यह सारी चीज हम इस पोस्ट को जाने के बाद आपको पता चल जाएंगी तो आइए  जानते हैं TATA Capital लोन के बारे में

Tata Capital EMI Card

TATA Capital EMI Card क्या है विस्तार पूर्वक विवरण

तो दोस्तों से पहले हम जान लेते हैं EMI Card क्या है मैं आपको बता दूं यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड ही है  जिसका दूसरा नाम है Simply Shop EMI Card इसमें आपको  कुछ लिमिट दी जाती है  जैसे कि आपको क्रेडिट कार्ड में मिलती है उसी प्रकार आप इस लिमिट का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं जैसे शॉपिंग के लिए बिल पेमेंट के लिए

TATA Capital EMI Card के फायदे क्या क्या है 

इसकी मदद से हम बहुत सी चीजों को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं जैसे लैपटॉप वाशिंग मशीन घरेलू सामान मोबाइल टीवी फ्रिज इत्यादि

आप किसी भी महंगे सामान की एमआई बनवा कर उसको छोटी-छोटी किस्तों में दे सकते हैं एक बार आपके यह माई अगर अप्रूव हो जाती है तो आपको बार-बार दस्तावेज देने की भी जरूरत नहीं होती अगर आप समय से पहले इसकी लिमिट को भर देते हैं तो आपको कोई भी अलग से पेमेंट नहीं करनी पड़ती है आप इसकी किस्त को समय से भरोगे तो आपका क्रेडिट कार्ड स्कूल भी अच्छा होता है

अगर आप सही समय पर किस्त भरोगे तो इससे आपके कार्ड की लिमिट भी बढ़ती जाती है आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य के लिए ऐडऑन कार्ड भी ले सकते हैं

TATA Capital EMI Card को कौन कौन ले सकता है

भारत का नागरिक होना चाहिए जिसकी  उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 69 साल होनी जरूरी है आपका सिविल स्कोर से 150 से ऊपर होना चाहिए आपके पास में चेक बुक होनी जरूरी है आपके पास हर महीने में कमाई का साधन होना जरूरी है 

TATA Capital EMI Card लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है

  • Identity Proof:  जिसमें आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट लाइसेंस दे सकते हैं
  • Address Proof: जिसमें आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस भी दे सकते हैं
  • Income Proof: जिसमें बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप या आईटीआर का होना जरूरी होता है

TATA Capital एम आई कार्ड की वार्षिक फीस कितनी होती है

TATA Capital EMI Card की  प्रोसेसिंग फीस ₹299 प्लस जीएसटी होती है इसलिए माई कार्ड की हर साल की फीस ₹99 प्लस जीएसटी होती है जो चलाना देनी पड़ती है

 इसके अलावा आपको लेट फीस ₹149 प्लस जीएसटी देनी पड़ती है

अगर आप का एप्स कैंसिल हो जाता है तो आपको ₹450 प्लस जीएसटी देनी पड़ेगी

TATA Capital EMI Card का इस्तेमाल हम कहां कहां पर कर सकते हैं

TATA Capital कार्ड से किसी भी टाटाकैपिटल के पास किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से हम कोई भी सामान को खरीद सकते हैं जैसे मोबाइल फोन लैपटॉप वाशिंग मशीन फ्रिज टीवी खाने पीने का सामान इत्यादि

TATA Capital EMI Card का लोन को भरने के लिए कितना समय मिलता है

दोस्तों आप ही इस कार्ड का इस्तेमाल कर अपने हिसाब से कर सकते हैं आप पैसे चुकाने का समय अपने हिसाब से चुन सकते हैं आप जितना ज्यादा समय लोगे उसी हिसाब से आपको ब्याज भरना पड़ेगा अगर आप लोग कोई समान नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा

TATA Capital EMI Card कहां पर मिलता है

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे TATA Capital के EMI Card बारे में इतना पढ़ लिया है यह कार्ड कहां और किस किस शहर में मिलेगा तो दोस्तों आपको बता दें कि TATA Capital यम आई कार्ड अगर आपको बनवाना है तो सबसे पहले यह देखना पड़ेगा कि आपके शहर में आपको मिलेगा कि नहीं यह TATA Capital की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने शहर का नाम चुने आपके सामने उन शहरों की लिस्ट आ जाएगी स्टोर के साथ जहां आप इन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इस कार्ड को बनवाने का प्रोसेस क्या है

  1. इस कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पास के किसी TATA Capital स्टोर में जाना है
  2. इसके बाद आपको वहां TATA Capital एग्जीक्यूटिव से मिलना है
  3. जो समान आपको लेना है उनको बताना है
  4. अपने दस्तावेज उनको दिखाने हैं आप के दस्तावेज देखने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको कार्ड मिलेगा या नहीं
  5. अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपने चुने हुए सामान को साथ ले जा सकते हैं
  6. इसके कुछ दिन बाद ही कार्ड आपकी को आपके घर पर मिल जाएगा

तो मेरे प्यारे दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि TATA Capital एम आई कार्ड को कैसे बनाएं इसका सर्विस एरिया कहां कहां पर है इस कार्ड को कैसे लेना है क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत हमें पड़ेगी और इसकी फीस क्या है यह माई कैसे बनेगी और इसका इस्तेमाल हम कहां कहां कर सकते हैं इस की लिमिट में कितनी मिलेगी और कितने समय में वापस किया जाएगा अगर इसके बाद भी  आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते  हैं और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे नीचे दिए गए पोस्ट के ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें इससे हमारे को मोटिवेशन मिलता है और आपने अपने कीमती समय से हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए जो अपना समय निकाला है उसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद

 

About singalelectronics

Check Also

Elevate Your Lifestyle with the Exclusive Get One Card Experience

Are you in search of a metallic credit card that resonates with your unique style and …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *