RBL Bank YOUnique Credit Benefits: RBL क्रेडिट कार्ड कैसे apply करे

हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको RBL Bank YOUnique credit card के बारे में बताऊंगा जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज की Date में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ रही है और हमारी Income उतनी नहीं बढ़ पा रही है। पैसे की जरूरत हर इंसान को होती है, घर चलाने के लिए, बच्चों के स्कूल की फीस देनी पड़ती है, बिजली बिल भरना पड़ता है, खाने के लिए, कपड़ों के लिए हर जगह हमें पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारी सैलरी उतनी नहीं है जितनी हमारे खर्चे बढ़ते जा रहे हैं अगर मैं आज आपसे कहूं कि आपके पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।

जी हां यह सच है, अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हो तो जी हां आपको कभी भी किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड होगा तो आप क्रेडिट कार्ड से कभी भी, कहीं पर भी पैसे easily use कर सकते हो इससे आप online shopping भी कर सकते हो जी हां मैं यहां पर बात कर रहा हूं RBL bank की तरफ से दिए जाने वाले YOUnique credit card के बारे मे और हां !

इस पोस्ट में आज मैं सभी को बताऊंगा कि RBL Bank YOUnique credit card के क्या क्या फायदे होते हैं इस कार्ड को कौन-कौन ले सकता है। आरबीएल बैंक के यूनिक क्रेडिट कार्ड के लिए किन-किन documents की जरूरत पड़ती है आरबीएल बैंक यूनिक क्रेडिट कार्ड में आपको कितने रुपए तक की credit limit मिल सकती है आरबीएल क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए जाते हैं और इसको कौन कौन ले सकता है आरबीएल बैंक की यूनिक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको सालाना कितनी फीस देनी पड़ेगी और वह भी आगे इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो चलिए देखते हैं 

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि RBL Bank YOUnique Credit Card होता क्या है ? यह क्रेडिट कार्ड RBL Bank की तरफ से लांच किया गया है इस कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से आपको अलग-अलग तरह के कैशबैक मिलते हैं जिसके बारे में इस पोस्ट में मैं आगे आपको बताऊंगा

RBL Bank YOUnique Credit card कौन कौन ले सकता है?

  1.  आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2.  आपकी उम्र मिनिमम 23 साल और मैक्सिमम 7 साल होने चाहिए
  3.  आपकी हर महीने की इनकम कम से कम ₹25000 होनी चाहिए

RBL Bank YOUnique Credit Card  के क्या फायदे हैं?

  • इसमें आप अपने हिसाब से कैशबैक चुन सकते हो 
  • आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हो जिसमें आपको हर बार कैशबैक मिलेगा
  •  इसमें आपको फ्री मूवी टिकट भी मिलती है 
  • आप अगर जोमैटो से कुछ भी लेते हो तो आपको हर  बार  कैशबैक मिलता है 
  • आप इस क्रेडिट कार्ड से अगर इंधन लेते हो तो आपको हर ₹100 के पेंट पर भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
  •  इस क्रेडिट कार्ड से आप अगर ₹100 का पेंट करते हो तो आपको एक रिपोर्ट पॉइंट मिलता है

RBL Bank YOUnique Credit Card  मैं आपको कितनी लिमिट मिलती है?

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक से credit card के लिए आवेदन डालता है तो हमारा सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है तो हम यहां पर बात कर रहे हैं RBL Bank Credit card की तो इसमें हमें ज्यादा से ज्यादा  ₹100000 तक की लिमिट मिल जाती है।

RBL Bank YOUnique Credit Card  को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. इनकम प्रूफ

RBL Bank YOUnique Credit Card  की सर्विस कहां कहां पर है?

  •  हरियाणा 
  • आंध्र प्रदेश
  •  छत्तीसगढ़ 
  • चंडीगढ़ 
  • कर्नाटक
  •  केरल 
  • पंजाब 
  • राजस्थान 
  • वेस्ट बंगाल 
  • उत्तराखंड 
  • तेलंगाना 
  • राजस्थान 
  • गुजरात 
  • दिल्ली 
  • महाराष्ट्र 
  • तमिलनाडु 
  • उत्तर प्रदेश

RBL Bank YOUnique Credit Card के लिए Online Apply कैसे करे? 

  1. सबसे पहले आपको आरबीएल बैंक की वेबसाइट पर जाना है 
  2. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपकोYOUnique Credit Card  को चुना है  
  3. इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके पास एक OTP आएगा उसके बाद आपको आगे बढ़ना है
  4.  इसके बाद आपको अपना नाम और अपना ईमेल एड्रेस इस में डालना है 
  5. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी
  6.  इसके बाद आपको आरबीएल बैंक की तरफ से फोन कॉल आएगी 
  7. इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी
  8.  इसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा इसके बाद आपको आपका 15 दिन बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पर आ जाएगा

दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में जाना कि RBL Bank YOUnique credit card को कैसे बनवाते हैं, RBL Bank YOUnique Credit Card  के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, RBL Bank YOUnique Credit Card  कौन कौन ले सकता है Benefits of RBL Bank YOUnique Credit Card, Credit Limit of RBL Bank YOUnique Credit Card

RBL Bank YOUnique Credit Card  को लेने की आपको हर साल की क्या फीस देनी होगी यह सब कुछ आप ने इस पोस्ट के जरिए जाना है अगर आपको हमारी ये पोस्ट लोन के संबधित अच्छी लगी हो तो आप हमारे वेबसाईट से जड़े रहे इसे ही ताजा और latest updates पाने के लिए आप ईमेल के जरिए हमे सबस्क्राइब भी कर सकते है 

About singalelectronics

Check Also

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India In the realm of credit cards, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *