Apply for a Credit Card Online: Simplified Steps

WHAT IS CREDIT CARD /क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

Credit Card/ क्रेडिट कार्ड एक बैंक कार्ड है जिसमें आपको एक उधार लिमिट (Credit Limit) दी जाती है जिससे आप इस Credit Limit को शॉपिंग या Online payment के लिए उपयोग कर सकते हैं।

इसके बाद आपको महीने के अंत में जितने पैसे आपने क्रेडिट कार्ड से खर्च किए हैं वह भुगतान करना होता है क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट दी जाती है

अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 20 हजार रुपए  है तो आप 20,000 रुपए तक की शॉपिंग इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं।

How to apply credit card online?

Benefits of Credit Cards / क्रेडिट कार्ड के फायदे

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कोई भी सामान EMI/ ईएमआई पर ले सकते हैं .

मान लीजिए आपने एक AC खरीदा है लेकिन आपके पास ऐसी खरीदने के लिए पूरी Amount/ पैसे नहीं है तो आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से इस AC की किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा यही फायदा होता है

Benefit of credit card

दूसरा फायदा क्रेडिट कार्ड का यह होता है कि आपको एक राशि (Limit) तक कुछ भी खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं देने होते आप इन पैसों को महीने के अंत (Credit Card Bill Payment Last Date) तक इस्तेमाल कर सकते हैं और महीने के अंत में आपको Payment/ पेमेंट करनी होती है।

लोग क्रेडिट कार्ड को लेना इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं और एक क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है अगर इससे आपके क्रेडिट कार्ड का स्कोर बढ़ता है अगर आप क्रेडिट कार्ड को अच्छे तरीके से मेंटेन कर रहे हैं टाइम पर बिल पेमेंट कर रहे हैं तो इससे बैंक की नजर में आपकी Financial Image/ छवि भी अच्छी होती है

जिससे आपको आगे लोन लेने में आसानी होती है आपको लोन बहुत आसान तरीके से मिल सकता है.क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले आप सभी दस्तावेज पढ़ ले और अगर आपको कोई कोई समस्या लगे तो आप बैंक या अपने एजेंट/Agent से संपर्क कर सकते हैं .

Disadvantage Of Credit Cards (क्रेडिट कार्ड का नुकसान)

  1. यह एक लोन होता है जिसे हमें बहुत सोच समझकर खर्च करना चाहिए।
  2. क्रेडिट कार्ड का एक दूसरा नुकसान है ब्याज (Interest) और सालाना फीस, फीस से मतलब कई बार जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं तो EMI (किस्त) बनाने के लिए आपको कुछ Charge देना पड़ता हैकुछ कंपनियां (EMI) किस्त के नाम पर (Interest) वसूल करती हैं
  3. कुछ कंपनियां क्रेडिट कार्ड (Service) सर्विस चार्ज भी लेती हैं यानी कि आपको क्रेडिट कार्ड के (Annually) सालाना कुछ पैसे देने होते हैं इसलिए इसको बनवाने से पहले आप इसके सारे दस्तावेजों को बड़े ध्यान से पढ़ें (Before Applying Read All connected Documents Carefully)

 

Documents required to apply for credit card

  1. आवेदक भारत का नागरिक  होना चाहिए
  2.  आवेदक के पास आधार कार्ड  होना चाहिए
  3. आवेदक के बाद एक Active/ चालू बैंक अकाउंट(Bank Account) होना चाहिए
  4. आवेदक के पास KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे कि, पैन कार्ड, आधार कार्ड, इत्यादि
  5. सैलरी स्लिप होना बहुत जरूरी है
  6. अगर आप अपना व्यापार करते हो तो फिर आपको अपने पास बुक का स्टेटमेंट भी दिखाना पड़ता है इसके बाद आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है.अगर आपको ज्यादा डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं
  7. मैं आपको नीचे कुछ बैंक कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर दे दूंगा जहां कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं

How to apply Credit Card Online (क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें )?

मैं यहां आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के चार आसान तरीके बताने जा रहा हूं इनमें से जो भी आपको आसान लगे आप उस तरीके से अपना क्रेडिट कार्ड (Apply)अप्लाई कर सकते हैं

  • सबसे पहला तरीका है (1st Type)

        बैंक की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आपका जिस भी बैंक में खाता हो उस बैंक की वेबसाइट पर जाइए और वहां पर क्रेडिट कार्ड    के लिए अप्लाई कर सकते हैं .

  • दूसरा तरीका है. (2nd Type)

       बैंक ब्रांच में विजिट करके आप ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं आप सीधे बैंक में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं .

  •  तीसरा तरीका (3rd Type)

      यह बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें और पता करें कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए (Eligible/Able) है या नहीं .

  •  सबसे लास्ट तरीका यह है (4th Type or Last Way)

      कि आप (Agent) एजेंट से संपर्क करिए और उन से पता करें कि आप क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं .

तो चलिए आपको मैं इन चारों तरीकों के बारे में विस्तार से नीचे एक-एक करके बताने जा रहा हूं

क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे आजकल सभी बैंक के अपनी वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन लेते हैं आपका जिस भी बैंक में खाता हो आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद बैंक से कॉल आएगी और कुछ जानकारी मांगी जाएगी इसके बाद आप पर एप्लीकेशन बैंक एस्पेक्ट कर लेगा फिर कुछ दिनों बाद बैंक आपको सूचित करेगा कि आपका क्रेडिट कार्ड बन गया या नहीं अगर आपक क्रेडिट कार्ड नहीं बना है तो आपको बैंक कारण भी बताएगा

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का यूज करेंगे तो फिर आप आसानी से क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है मैं आपको एक उदाहरण देता हूं जैसे मेरा अकाउंट (HDFC) एचडीएफसी बैंक में है तो मैं गूगल पर जाकर HDFC Bank Credit Card लिखकर (Search) सर्च करूंगा और फिर Official वेबसाइट पर जाकर विजिट करूंगा और वहां से ऑनलाइन अप्लाई कर लूंगा

ठीक ऐसे ही यही प्रक्रिया आपको भी फॉलो करनी होगी अगर आपको यहां कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और और अपने सारे सवालों के जवाब पा सकते हैं या फिर आप पर कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं

How to Apply Credit Card Offline(क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें )?

क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें इसके लिए आपको जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना है उस बैंक में जाकर आप ऑफलाइन तरीके से भी अपना क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

उसके लिए वहां पर आपको एक (Application) एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म में जो भी जानकारी होगी आप उसे भरकर अपने जरूरी कागजात जमा  (Documents submit) करवा के आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

benefits of credit card

क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (Credit Card Customer Care Numbers)

अगर आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप बैंक को कॉल भी कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी ले सकते हैं इसके लिए आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड नंबर पर कॉल करना होगा मैं यहां कुछ बैंक कंपनी के नंबर दे रहा हूं नीचे जिससे जो भी आपका बैंक है आप उस पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं और उसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.

  • HDFC Credit Card Customer Care Number – 61606161/6160616
  • ICICI Credit Card Customer Care Number – 18601207777
  • SBI Credit Card Customer Care Number – 18601801290

*ध्यान में रखने वाली बातें (Must Be Read)

1. अपना यूपीआई नंबर किसी को ना बताएं

2.  अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी को शेयर ना करें

3.  अपने नेट बैंकिंग का ,एटीएम का पासवर्ड टाइम-टाइम पर बदलते रहे

4. अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी कहीं भी शेयर ना करें

5. अपना कोई भी (OTP) ओटीपी जोकि बैंक से संबंधित हो कहीं पर भी शेयर ना करें

ऐसी और भी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.creditcardsclub.in पर निरंतर विजिट करते रहें. अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों, अपने परिवार, रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें.  जय हिंद दोस्तों.

 

About Anu Meha

Check Also

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India In the realm of credit cards, …

One comment

  1. Nice information about credits cards.
    Very nice artical. This site also update me and other users. Thx http://www.creditcardsclub.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *