How to Apply for Bandhan Bank One Credit Card: Your Guide to Bandhan Bank’s Credit Card

Bandhan Bank Credit Cards Features and Benefits

दोस्तों, इस महगाई के दौर मे हम चाहे कितना ही कमा रहे हो हमे कभी ना कभी तो पैसे की समस्याओं को लेकर जूझना पड़ता ही है , 

क्योंकि आज हमे हर एक छोटे से छोटे और हर बड़े काम के लिए पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है, जैसे कभी बच्चों की स्कूल फीस भरना, कभी मोबाईल की किस्त कभी कोई बीमार हो गया कभी कोई शादी कभी घर की मरम्मत इत्यादि चूकी महंगाई जिस रफ्तार से बाद रही है उस रफ्तार से इंसान की कमाई नहीं बढ़ पा रही ऐसे मे कभी बार हमारे पास पर्याप्त पैसा नहीं होता 

और हमे अतिरिक्त पैसों के लिए किसी ना किसी से मांग कर ही काम चलना पड़ता है अपने दोस्तों से पैसा मांगने मे कई बार हमको शर्मिंदा भी होना पड जाता है और  जिंससे पैसे मांगे जाते है उसके साथ संबंध खराब होने का डर भी बना रहता है ।

Types Of Credit Card in Bandhan Bank

  1. Bandhan Bank One
  2. Bandhan Bank Plus
  3. Bandhan Bank Xclusive

तो दोस्तों आज मैं आपको जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहा हूं उस बैंक का नाम है बंधन बैंक | Bandhan Bank अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है । उन्ही मे से एक कार्ड है Bandhan Bank One Credit Card

तो आज के हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड क्या है इन के लिए कैसे आवेदन किया जाता है और उनके क्या-क्या फायदे हैं बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है और बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितने रुपए देने पड़ते हैं कितनी फीस होती है बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड में कितने रुपए तक की लिमिट आपको मिल सकती है यह सब कुछ है आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं तो चलिए जानते हैं

Details of Bandhan Bank One Credit Card

Bandhan Bank Credit Cards Features and Benefits

दोस्तों चित्रानुसार आप देख सकते है की One Credit Card,  Bandhan Bank की तरफ से आता है ये इस बैंक की तरफ से आने वाला सबसे सस्ता और अच्छा क्रेडिट कार्ड है इसे कोई भी आसानी से ले सकता है।

इसे भी पढे: ICICI amazon pay Credit Card Benefits : ICICI amazon pay Credit Card के फायदे

Benefits of Bandhan Bank One Credit Card

दोस्तों अगर आप Bandhan Bank का  One Credit Card लेते हो तो आपको कार्ड लेते ही 500 रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएंगे।

Bandhan Bank के One Credit Card मे Reward Point कैसे मिलेंगे?

Friends अगर आप Bandhan Bank के One Credit Card से 150 रूपए खर्च करते हो तो आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा और साथ ही 5 बोनस पॉइंट मिलेंगे।

इसे भी पढे: RBL Bank YOUnique Credit Benefits: RBL क्रेडिट कार्ड कैसे apply करे

Fees & Charges of Bandhan One Credit Card ?

दोस्तों आपके दिमाग में अब एक बात तो जरूर आ रही होगी की इस कार्ड की फीस क्या है? अगर आप इस कार्ड को लेते हो तो शुरू मे आपको 299 रूपए देने पड़ेगे और इसी के साथ आपको Renewal फीस के रूप मे 299 रूपए वार्षिक देने होने।

Bandhan Bank के One Credit Card Renewal Fee Waiver कैसे होती है?

दोस्तों अगर आपको Bandhan Bank One Credit Card की हर साल की रिन्यूअल फीस को वेवर करवाना है तो आपको एक साल में कम से कम 60,000 रूपए स्पेंड करने होंगे।

इसे भी पढे: HDFC Credit Card Benefits In Hindi : HDFC Money Back Credit Card Ke Fayde

Bandhan Bank के One Credit Card को कौन – कौन ले सकता है?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल होने चाहिए।
  3. आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहिए।

Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. Identity Proof:- Aadhaar Card, Voter’s ID Card, Driving Licence, Photo Credit Card, Photo ID Proof issued by Central/ State Govt., Any Defence Indentity Proof, Passport, PAN Card etc. इसमें से एक देना है।
  2. Residence Proof:- Aadhaar Card, Ration Card, Passport, Bank Account Statement, Voter’s ID Card, Letter from any recognized public authority, Telephone Bill, Electricity Bill, Water Bill (not more than 3 months old), etc. इसमें से एक देना है।
  3. Income Proof:- Salary Slips or Bank Statements (not more than 3 months old) or ITR or Form-16 etc. इसमें से एक देना है।

इसे भी पढे: SBI Simply Click Credit Card कैसे apply करे sbi simply click credit card benefits in hindi

Bandhan Bank के One Credit Card के लिए कैसे और कहा अप्लाई करे?

  • सबसे पहले आपको Bandhan Bank की official वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको पर्सनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद Bandhan Bank One Credit Card को सिलेक्ट करना है।
  • वहा पर आपको कॉल वापिस करने का एक ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन मे अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर डालिए 
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैंक representative का कॉल आएगा।
  • उनसे अपनी जानकारी और eligibility सांझा करने के बाद अप्रूव होने पर क्रेडिट कार्ड 15 दिनों के अंदर घर पर मिल जाएगा ।
  • इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।

Official Bandhan BankBandhan Bank One Credit Card Apply Online

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी ने जाना की Bandhan Bank का One Credit Card क्या है, Bandhan Bank One Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे, और इसको लेने के क्या – क्या फायदे है, Bandhan Bank One Credit Card के लिए कौन – कौन apply कर सकता है, Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Bandhan Bank का One Credit Card लेने के लिए शुरू मे और वार्षिक कितने रूपए देने होंगे, Bandhan Bank One Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट आपको मिलेगी इसके अलावा और भी बहुत कुछ अगर दोस्तों फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल अभी रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
आपने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा | इसके के लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते है

About singalelectronics

Check Also

Elevate Your Lifestyle with the Exclusive Get One Card Experience

Are you in search of a metallic credit card that resonates with your unique style and …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *