Decoding HDFC Credit Cards: Your Comprehensive Guide

दोस्तों आज हम चाहे कोई भी जॉब कर रहे हो या कोई भी बिजनेस कर रहे हैं वह हम लोगों के लिए कभी ना कभी ऐसी इमरजेंसी स्थिति उत्पन्न हो ही जाती है कि हमें एकदम से ज्यादा पैसे की जरूरत हो जाती है और फिर हम यह नहीं सोच पाते हैं कि एकदम से ज्यादा पैसे का इंतजाम कहां से करें और फिर हम अपने दोस्त रिश्तेदारों की तरफ देखने लगते हैं कि कोई हमारी सहायता कर दे लेकिन दोस्तों जैसा कहा जाता है ना सुख में सभी साथी होते हैं लेकिन दुख में कोई नहीं होता इस समस्या से हम छुटकारा पा सकते हैं वह भी एक क्रेडिट कार्ड बनवा कर जिसके जरिए बैंक आपको  एक क्रेडिट लिमिट देता है जिस लिमिट के अंतर्गत आप उतनी अमाउंट का बिल Pay कर सकते हैं या आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर लोन भी ले सकते हैं तो दोस्तों आज मैं आपको जिन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहा हूं वह एचडीएफसी बैंक की तरफ से दिए जाते हैं और यह बहुत ही प्रसिद्ध क्रेडिट कार्ड है

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड मे से बेहतर Credit Card चुनने मे आपकी मदद के लिए हमने HDFC बैंक के 10 एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट तैयार की है हम यह सलाह देते हैं कि आप इन कार्ड के अलावा भी और बाजार मे उपलब्ध क्रेडिट कार्ड से इनकी तुलना करने के बाद ही जो आपको सबसे बेहतर लगे उस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आवेदन करें

नीचे लेख में हम आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की फीस एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाने के तरीके एचडीएफसी कार्ड को बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने का तरीका और कस्टमर केयर और इसके फायदे और इसको ऑनलाइन कैसे आवेदन करें इन सभी विषयों की जानकारी देंगे

List मे तुलना कर अपना Best HDFC क्रेडिट कार्ड चुनें

HDFC बैंक भारत के सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक मे से एक है और 40 से भी ज़्यादा श्रेणी मे क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो लोगों के भिन्न-भिन्न लाइफस्टाइल की ज़रूरतों और उपभोक्ताओं की खर्च करने की आदतों को पूरा करता है। HDFC Money Back क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगालिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बाज़ार में सबसे एचडीएफसी के लोकप्रिय कार्डों में से एक हैं। क्रेडिट कार्ड के इतने विकल्प हो जाने के बाद उनमें से कोई एक चुनना बड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए हम आपको एचडीएफसी के टॉप 10 कार्ड की लिस्ट दे रहे हैं  जिसमें से आप अपने लिए एक कार्ड चुन सकते हैं

भारत में टॉप 10 HDFC Credit Card 2021

क्रेडिट कार्ड के प्रकार  सालाना  फीस(₹ में) विशेषता Eligibility
(न्यूनतम सैलरी)
HDFC इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड 500 फ्यूल ₹ 10,000 प्रतिमाह
HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड 500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹ 13,500 प्रतिमाह
HDFC टाइटैनियम क्रेडिट कार्ड 500 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 15,000 प्रतिमाह
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 1,000 कैशबैक ₹ 25,000 प्रतिमाह
HDFC प्लैटिनम टाइम्य क्रेडिट कार्ड 1,000 मूवीज़ व डाइनिंग ₹ 30,000 प्रतिमाह
HDFC डाइनर्स क्लबमाइल्स क्रेडिट कार्ड 1,000 ट्रैवल ₹ 30,000 प्रतिमाह
HDFC डाइनर्स क्लब रिवॉर्ड्स क्रेडिट  1,000 रिवॉर्ड ₹ 30,000 प्रतिमाह
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड 2,500 रिवॉर्ड व शॉपिंग ₹  40,000 प्रतिमाह
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड 2,500 शॉपिंग व ट्रैवल ₹ 90,000 प्रतिमाह
HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड 10,000 ट्रैवल ₹ 1,75,000 प्रतिमाह

HDFC क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए  अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए  और यदि आप अपना बिजनेस करते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए

HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता की जांच ऑनलाइन कैसे करें?

आप HDFC बैंक की official वेबसाइट के क्रेडिट कार्ड पेज पर अपने व्यवसाय और आय की जानकारी प्रदान करके अपनी योग्यता जान सकते हैं । 

 HDFC क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम करें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (HDFC Credit Card) उपयोगकर्ता redeem points को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ़लाइन भी redeem कर सकते हैं। ऑनलाइन redeem करने का तरीका निम्नलिखित है

  • अपने HDFC क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग में लॉग-इन करें
  • बाएं तरफ navigation bar से, ‘Redeem Reward Points’ विकल्प पर क्लिक करें
  • कार्ड का चयन करें और फिर आपको रिवॉर्ड रिडम्पशन पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
  • अपनी रिवॉर्ड रिडेम्पशन कैटलॉग देखने के लिए ‘Points Range’ और ‘Item Category’ चुनें
  • एक बार जब आप उन वस्तुओं का चयन कर लेते हैं जिनके पर आप अपने प्वाइंट्स को रिडीम करना चाहते हैं, तो चयनित वस्तुओं को देखने के लिए ‘View Shopping Cart’ लिंक पर क्लिक करें। आप Edit’. पर क्लिक करके अपने रिडम्पशन की संख्या को बदल भी सकते हैं
  • एक बार सबमिट करने के बाद, आइटम आपके द्वारा बताए गए पते पर पहुंच जाएंगे । ध्यान दें कि रिडीम किए गए प्वाइंट केन्सल नहीं किए जा सकते
  • Money Back Credit Card के redeem point को आप cash back मे भी redeem कर सकते है 
  • Future Reference के लिए रिडम्पशन ऑर्डर नंबर जेनरेट करें

HDFC Bankके Credit Card लेने के  क्या – क्या benefits है?

दोस्तों अगर आप HDFC Bankका  Credit Card लेते हो तो आपको कार्ड लेते ही 500 रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएंगे ।

HDFC Bankके Credit Card मे Reward Point कैसे मिलेंगे?

Friends अगर आप HDFC Bankके   Credit Card से 150 रूपए खर्च करते हो तो आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा और साथ ही 5 बोनस पॉइंट मिलेंगे।

HDFC Bankके Credit Card Fees & Charges क्या – क्या है?

दोस्तों अब आपके दिमाग में एक बात तो जरूर आ रही होगी की इस कार्ड की फीस क्या है? दोस्तों अगर आप इस कार्ड को लेते हो तो शुरू मे आपको 299 रूपए देने पड़ेगे और इसी के साथ आपको Renewal फीस के रूप मे 299 रूपए वार्षिक देने होने।

HDFC Bankके Credit Card Renewal Fee Waiver कैसे होती है?

दोस्तों अगर आपको HDFC Bank  Credit Card की हर साल की रिन्यूअल फीस को वेवर करवाना है तो आपको एक साल में कम से कम 60,000 रूपए स्पेंड करने होंगे।

HDFC Bankके Credit Card को कौन – कौन बनवा सकता है?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल होने चाहिए।
  3. आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहिए।

HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. Identity Proof:- Aadhaar Card, Voter’s ID Card, Driving Licence, Photo Credit Card, Photo ID Proof issued by Central/ State Govt., Any Defence Indentity Proof, Passport, PAN Card etc. इसमें से एक देना है।
  2. Residence Proof:- Aadhaar Card, Ration Card, Passport, Bank Account Statement, Voter’s ID Card, Letter from any recognized public authority, Teleph  Bill, Electricity Bill, Water Bill (not more than 3 months old), etc. इसमें से एक देना है।
  3. Income Proof:- Salary Slips or Bank Statements (not more than 3 months old) or ITR or Form-16 etc. इसमें से एक देना है।

HDFC Bankके Credit Card के लिए कैसे और कहा अप्लाई करे?

  • सबसे पहले आपको HDFC Bankकी official वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको पर्सनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद HDFC Bank  Credit Card को सिलेक्ट करना है।
  • वहा पर आपको कॉल वापिस करने का एक ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन मे अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर डालिए 
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से बैंक representative का कॉल आएगा।
  • उनसे अपनी जानकारी और eligibility सांझा करने के बाद अप्रूव होने पर क्रेडिट कार्ड 15 दिनों के अंदर घर पर मिल जाएगा ।
  • इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।

HDFC BankHDFC Bank Credit Card Apply Online

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी ने जाना की HDFC Bankका   Credit Card क्या है, HDFC Bank  Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे, और इसको लेने के क्या – क्या फायदे है, HDFC Bank  Credit Card के लिए कौन – कौन apply कर सकता है, HDFC Bank Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, HDFC Bankका  Credit Card लेने के लिए शुरू मे और वार्षिक कितने रूपए देने होंगे, HDFC Bank  Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट आपको मिलेगी इसके अलावा और भी बहुत कुछ अगर दोस्तों फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल अभी रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
आपने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा | इसके के लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते है 

About singalelectronics

Check Also

Tata Capital EMI Card

TATA Capital EMI Card कैसे Apply करे | टाटा कैपिटल EMI कार्ड के फायदे

हेलो दोस्तों टाइम के साथ-साथ पैसे की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है पहले पैसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *