ICICI amazon pay Credit Card Benefits : ICICI amazon pay Credit Card के फायदे – ICICI Credit Card Apply Online

दोस्तों आज के दौर मे हम चाहे कोई भी जॉब कर रहे हो या कोई भी बिजनेस हम लोगों के लिए कभी ना कभी ऐसी इमरजेंसी स्थिति उत्पन्न हो ही जाती है कि हमें एकदम से ज्यादा पैसे की जरूरत हो जाती है और फिर हमे कुछ समझ नहीं आता कि एकदम से ज्यादा पैसे का इंतजाम कहां से करें और फिर हम अपने दोस्त रिश्तेदारों की तरफ देखने लगते हैं कि कोई हमारी मदद कर दे लेकिन दोस्तों सभी के दोस्त रिश्तेदार एक जैसे नहीं होते कुछ के सहायता कर देते है कुछ को कही से कोई मदद नहीं मिलती क्या आपको पता है कि हम इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते है वह भी एक क्रेडिट कार्ड बनवा कर जिसमे बैंक आपको एक क्रेडिट लिमिट देता है जिस लिमिट के अंतर्गत आप उतनी अमाउंट का बिल Pay कर सकते हैं या आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर लोन भी ले सकते हैं तो दोस्तों आज मैं आपको जिन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहा हूं वह ICICI बैंक की तरफ से दिया जा रहा है 

ICICI बैंक ने अमेज़न pay और वीजा के साथ मिलकर अमेजॉन पे (amazon pay) क्रेडिट कार्ड लांच किया है यह क्रेडिट कार्ड किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस या वार्षिक फीस नहीं लेता है यह क्रेडिट कार्ड कैशबैक को ग्राहक के amazon pay अकाउंट में क्रेडिट कर देता है |

ICICI बैंक amazon pay क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

  • अमेज़न प्राइम के ग्राहकों के लिए amazon.in पर खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलता है
  • अमेज़न के non-prime ग्राहकों के लिए amazon.in पर खरीदने पर 3% का कैशबैक मिल जाता है
  • जब इस कार्ड से शॉपिंग कर के भुगतान किया जाता है तो ग्राहक को ₹100 प्लस amazon के पार्टनर व्यापारियों पर 2 % का कैशबैक मिलता है
  • अन्य सभी भुगतान ऊपर 1% का कैशबैक मिलता है

फ्यूल सरचार्ज छूट

इस कार्ड  से फ्यूल खरीदने पर 1% की छूट मिलेगी!

रेस्टोरेंट्स पर छूट

रेस्टोरेंट पर कार्ड धारकों को कम से कम 15 % छूट मिलेगी

चिप और पिन सुरक्षा

आईसीआईसीआई बैंक 3D सुरक्षा सुविधाओं का समर्थन करता है और इसे ऑनलाइन उपयोग के लिए सुरक्षित करता है

कार्ड के डुप्लीकेट और जालसाजी के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्रेडिट कार्ड में माइक्रोचिप प्रदान की जाती है

ICICI  बैंक अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड की फीस?

  • जॉइनिंग फीस 0 
  • ब्याज दर 3.5% से 3.8% प्रतिमाह 42% से 45.6% प्रतिवर्ष

ICICI बैंक अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड योग्यता और शर्तें?

  • सबसे पहले आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए 
  • आपके पास आपकी इनकम का एक प्रूफ होना चाहिए

ICICI Bank Credit Card अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट last 3 month सैलरी स्लिप last 3 month आइटीआर फॉर्म 16 आदि (कोई भी 1)
  • पहचान पत्र पासपोर्ट पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड आदि
  • Address Proof, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, बिजली, बिल पानी बिल या फिर टेलिफोन बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं आदि  (कोई भी 1)

ICICI  बैंक अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

अप्लाई करने के लिए अपने अमेजॉन अकाउंट से Apply Now बटन पर क्लिक करें उसके बाद बटन केवल आमंत्रित सदस्यों द्वारा देखा जा सकता है जिन्होंने इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है

ICICI BankICICI Bank Credit Card Apply Online

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी ने जाना की ICICI Bank का amazon pay Credit Card क्या है, ICICI Bank Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे, और इसको लेने के क्या – क्या फायदे है, ICICI Bank  Credit Card के लिए कौन – कौन apply कर सकता है, ICICI Bank Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, ICICI Bank का Credit Card लेने के लिए शुरू मे और वार्षिक कितने रूपए देने होंगे, ICICI Bank  Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट आपको मिलेगी इसके अलावा और भी बहुत कुछ अगर दोस्तों फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल अभी रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
आपने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा | इसके के लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते है 

About singalelectronics

Check Also

Elevate Your Lifestyle with the Exclusive Get One Card Experience

Are you in search of a metallic credit card that resonates with your unique style and …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *