SBI Simply Click Credit Card: A Step-by-Step Application Guide

हेलो दोस्तों आज मैं आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूं जैसा कि आप सब जानते हैं पैसे की जरूरत हर इंसान को होती है

आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ रही है और उसके साथ-साथ हमारे खर्चे भी महंगाई के साथ साथ बढ़ रहे है लेकिन हमारे इनकम नहीं बढ़ रही है। 

हमारे खर्चे जैसे की बच्चों की स्कूल फीस भरना, बिजली बिल और पानी बिल इन सब के साथ साथ हमारी सेविंग नहीं हो पाती है इमरजेंसी के लिए हमें पैसे दूसरों से मांगने पड़ते हैं

लेकिन अब हमें पैसे किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी

अब मैं आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊंगा जिसको आप कभी भी और कहीं भी यूज कर सकते हो इसकी एक लिमिट होती है। 

नीचे हम पढ़ेंगे कि 

  • SBI Simply Click Credit Card होता क्या है ?
  • इसको कैसे यूज़ किया जाता है इसकी लिमिट कितनी होती है ? 
  • एसबीआई के Simply Click क्रेडिट कार्ड में आपको कहां कितनी लिमिट मिलती है ?
  • इसको कैसे यूज़ करना है ?
  • इसका वार्षिक चार्ज क्या होता है ?
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमें कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ?

यह सब कुछ आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा तो चलिए जानते हैं इन सब के बारे में  

SBI के Simply Click Credit Card की सम्पूर्ण जानकारी

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से लांच किया गया है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हो

तो इससे आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिल सकते हैं इस कार्ड से आप कभी भी कहीं भी शॉपिंग कर सकते हैं इसको लाखों लोग यूज कर रहे हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कौन कौन ले सकता है

आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए आपके पास हर महीने कमाई का कोई ना कोई साधन होना जरूरी है

इसे भी पढे: ICICI amazon pay Credit Card Benefits : ICICI amazon pay Credit Card के फायदे

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की फीस क्या होती है

इस कार्ड को लेते समय आपको ₹499 बैंक को देने पड़ेंगे इस कार्ड को लेने के बाद आप को हर साल ₹499 देने पड़ेंगे जो कि कार्ड की सालाना फीस होती है

अगर आप इस कार्ड से 1 साल के अंदर ₹100000 का लेनदेन करते हो तो जो आपकी हर साल की ₹499 फीस जो है वह आपको वापस कर दी जाती है यानी कि आप की फीस माफ कर दी जाती है

इसे भी पढे: RBL Bank YOUnique Credit Benefits: RBL क्रेडिट कार्ड कैसे apply करे

SBI Credit Cards

SBI Simply Click Card लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

Identity प्रूफ : इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई एक

Address प्रूफ: इसके लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटर आईडी इनमें से कोई भी एक

अपनी कमाई का सबूत: इसके लिए Last 3 month बैंक स्टेटमेंट, Last 2 month सैलेरी स्लिप, ITR इनमें से कोई भी एक

इसे भी पढे: HDFC Credit Card Benefits In Hindi : HDFC Money Back Credit Card Ke Fayde

SBI Simply Click Credit Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे होता है

  1. सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की official वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको वहां पर एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड सर्च करना है
  2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा आप का रजिस्ट्रेशन करवा देना है इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है
  3. इसके बाद आपको अपने काम के बारे में बताना है इसके बाद आपको बताना कि हम आप हर महीने और साल का कितना कमाते हो
  4. इसके बाद अपनी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी
  5. फिर आपको SBI की तरफ से फोन आएगा इसके बाद अगर आपकी eligibility बनती है तो आपका कार्ड अप्रूव कर दिया जाता है
  6. आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर मिल जाएगा इसके बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो

इसे भी पढे: Bandhan Bank One Credit Card कैसे ले: Bandhan Bank Credit Card Benefits in Hindi

To Apply SBI Simply Click Credit Card Click

 Sbi simply click credit card benefits in hindi

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का सबसे पहला फायदा यह होता है कि जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड बनवाते हो तो एसबीआई कार्ड की तरफ से आपको ₹500 का अमेजॉन का वाउचर मिलता है।

इसका इस्तेमाल आप अपने AMAZON से किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते हो जिससे आपको कीमत ₹500 तक ही होती है

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो आपको हर ₹100 पर 10 Rewards पॉइंट मिलेंगे

अगर आप इसका इस्तेमाल कहीं भी ऑफलाइन करते हो तो आपको ₹100 पर एक रिपोर्ट पॉइंट मिलता है इन रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत लगभग 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रुपए होती है

इसका इस रिकॉर्ड पॉइंट से आप कोई सामान भी ले सकते हो या फिर कोई वाउचर भी ले सकते हो

आप इस कार्ड के इस्तेमाल से 1 साल के अंदर ₹100000 तक का लेन देन कर सकते हो आपको एक ₹2000 तक का ही वाउचर मिलता है जिसकी आप क्लियरट्रीप का इस्तेमाल कर सकते हो

अगर आप इस कार्ड से 1 साल के अंदर ₹100000 तक का लेनदेन करते हो तो आपकी ₹499 जो फीस होती है वह माफ कर दी जाती है यानी कि आपको वापस कर दी जाती है

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी ने जाना की SBI का Simply Click क्या है, SBI Simply Click Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे, और इसको लेने के क्या – क्या फायदे है,

  • SBI Simply Click Credit Card के लिए कौन – कौन apply कर सकता है,
  • SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी,
  • SBI का Simply Click Card लेने के लिए शुरू मे और वार्षिक कितने रूपए देने होंगे,
  • SBI के Simply Click Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट आपको मिलेगी

इसके अलावा और भी बहुत कुछ अगर दोस्तों फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल अभी रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।
आपने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा | इसके के लिए हम आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते है 

About singalelectronics

Check Also

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India

A Comprehensive Guide to Metal Credit Cards in India In the realm of credit cards, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *